Saturday, 1 February 2014

जब मंगल करे अमंगल


       गोचर में मंगल 4 फरवरी को कन्या राशि में प्रवेश करेगा १ 26 मार्च से 20 मई तक वक्री रहेगा  १ उसके बाद 4 सितम्बर तक तुला राशि में ही संचरण करेगा १ इस तरह से 7 महीने तक मंगल तुला राशि में रहेगा १ कुंडली में जिनका मंगल बलिष्ट हो तो उनका शारीर पुष्ट होगा, भाई-बहन का सुख होगा, सुख-सम्पति , मकान  जमीन-जायदाद का लाभ होगा व्यापार नौकरी में तरक्की होगी लेकिन जिनका मंगल कुपित हो, वक्री हो,कमजोर हो तो ऐसे जातकों को विशेष ध्यान रखना होगा १ ऐसे जातकों को निम्न परेशानियां हो सकती हैं :-
  • जातक को गुस्सा बहुत आयेगा, B .P बढ़ जायेगा १ 
  • दिल और दिमाग का संतुलन बिगड़ जायेगा , जातक घमंड बहुत करेगा, अहम् के कारण किसी की सलाह से काम नहीं करेगा १
  • वैवाहिक जीवन दुखी रहेगा, पति-पत्नी बीमार रहेंगे , संतान को भी कष्ट रहेगा 
  • सिर दर्द, आंखों की परेशानी, रक्त संबंधि परेशानियां, बाल झड़ने की समस्या आदि तंग करेंगे १ 
  • काम-धंधे कि शुरुआत अच्छी होगी लेकिन बाद में ठप्प पड़ जायेगा 
  • गैर-क़ानूनी काम करने की तरफ झुकाव होगा १ नैतिक मूल्यों का ह्रास होगा १ 
  • पितृ स्थान पर प्रतिष्ठा नहीं मिलेगी 
  • अपने से वरिष्ठ कि बातों को नहीं मानेंगे, अपने को ही सही मानेंगे १ 
  • पढ़ाई में मन नहीं लगेगा , पूजा पाठ में मन नहीं लगेगा 
  • जातक हिंसक प्रवृति का हो जायेगा , कई बार तो जातक गुस्से में अपने आपको भी नुक्सान पहुंचा लेते हैं 
  • मुकदमे-बाजी में फसेंगे, जमीन जायदाद का नुकसान होगा १ घर में निरर्थक कलह होगी १ 
उपाय:- उपरोक्त लक्षण दिखाई दें तो निम्न उपाय करें :-
  • ताकत वाली चीजें खांए, ठंडी,खट्टी चीजों से बचें १ गुस्से व झूठे अहम् से बचें १ बड़ों तथा माता-पिता का आदर करें १ 
  • कबूतरों को ज्वार खिलाएं, लाल, हरे, काले, नीले रंग से परहेज करें १ लाल मसूर की दाल खाना छोड़कर दान करें, गुड-सौंफ का सेवन करें, चीनी कम खाएं १ गिलोय की डंडी का टुकड़ा सफ़ेद धागे में बांध कर गले में धारण करें शारीर में ताकत आएगी और आत्मबल बढ़ेगा 
  • गोमती चक्र को ताम्बे में जड़वाकर गले या हाथ में पहनें १ मछली को दाना दें १ 
  • मंगल बहुत ज्यादा कुपित हो तो अनंतमूल कि जड़ गले में धारण करें १ गायत्री मन्त्र का यज्ञ करें १  
 for more details you may contact me at jyotishsanjeevani@gmail.com

No comments:

Post a Comment