हर मेहनत करने वाला व्यक्ति धनी नहीं होता क्यों ? मैं कुछ ज्योतिषीय कारण और उपाय बता रही हूँ जिनका पालन करके आप धन की बचत करके धनी बन सकते हैं :-
- बली मंगल, बुध और शनि अच्छा धन देने कि क्षमता रखते हैं१ शनि मजबूत हो और बुध का साथ हो तो व्यक्ति अपनी मेहनत और बुद्धि से धनार्जन करते हैं
- धन कमाने के लिए नवम और एकादश भाव बहुत महत्वपूर्ण है तथा धन संचय के लिए दूसरा भाव शुभ होना चाहिए १ इन भावों में शुभ ग्रह जैसे गुरु, बुध, शुक्र और बुध हो तो जातक धनि होता है १
- सूर्य बलिष्ट होकर दशम भाव से सम्बन्ध बनाये तो जातक सरकारी नौकरी से कमाता है, मंगल का संबंध बने तो मेडिकल, अस्त्र-शास्त्र, प्रॉपर्टी आदि से, बुध हो तो लेखन कार्य, एकाउंट्स, कॉमर्स, गुरु हो तो वकालत, जज, सलाहकार, प्रोफेसर,शिक्षण, शुक्र हो तो कला, शनि हो तो कंस्ट्रक्शन लोहे, मशीनरी आदि के कार्य से धन कमाता है १ राहु-केतु धनार्जन में रूकावट डालते हैं
- अगर उपरोक्त ग्रह कमजोर हो तो व्यक्ति कर्ज में डूबा है, धन हानि बहुत होती है, धन जुड़ नहीं सकता और व्यक्ति हमेशा धन के लिए चिंतित रहता है क्योंकि आज के समय में धन की कितनी महत्ता है ये सभी जानते हैं १
उपाय :-
किसी भी हालत में पितृ दोष का उपाय करें, अपने पूर्वजों को याद करें, बुजुर्गों का अपमान जिसघर में होता है उस घर में धन नहीं टिकता अतः अपने गुरजनों का सम्मान करें, सरकारी तंत्र में काम करे हों तो गायत्री मन्त्र का जप करें ताम्बे का छल्ला अनामिका में पहनें, बादाम दान करें, तुलसी घर में अवश्य लगाएं, सूर्य को जल दें, अपनी नेक कमाई से कुछ हिस्सा परोपकार में लगाएं, माता-पिता तथा गाय कि सेवा करें १ धन संचय होगा तथा कमाई में बरकत होगी १
For more details you may contact: jyotishsanjeevani@gmail.com