शनि न्यायाधीश है और इंसान को कर्मठ बनाता है १ लेकिन पूर्व कुकर्मों के कुप्रभाव के कारण कुंडली में शनि राहु से पीड़ित हो जाये तो जातक को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है अतः निम्न उपाय करें :-
- झूठ अहंकार व नशे से दूर रहें नहीं तो कभी बरकत नहीं आएगी
- हमेशा किसी काम में लगे रहें और ईमानदारी से का करें१ धन अपने पास न रखकर माँ ,पत्नी या पुत्र के पास रखें १
- फटे जूते न पहने, साफ स्वच्छ रहें, इत्र लगाएं १ यथाशक्ति दान करें १ काले नीले वस्त्र न पहनें
- शनि,मंगल,राहु की युति हो तो जातक चिड़चिड़ा होता है, नकारात्मक सोच रखता है किसी से घुलमिल नहीं सकता अतः अपने को हठ योग से मजबूत रखें और जिंदादिल रहें १ ज्यादा गुस्सा आए तो चांदी धारण करें १ घर को व्यस्थित रखें, शाम को पूजा अवश्य करें १ सामने वाले का मुस्कराकर स्वागत करें राहु शनि शांत रहेंगें १ साधू, संतों, विद्वानों के साथ बैठकर ज्ञान की चर्चा करें गुरु मजबूत होगा और शनि शांत होगा १ बदजुबानी पर लगाम लगाएं १ गरीबों की, असहायों की, गाय की सेवा करें, पति -पत्नी प्रेम से रहें १ उपरोक्त उपायों से शनि तथा राहु दोनों के कुप्रभावों से बचाव होगा १
- For more details you may contact: jyotishsanjeevani@gmail.com
No comments:
Post a Comment