Friday, 17 January 2014

विवाह के विषय में महत्वपूर्ण सूत्र

विवाह के विषय में महत्वपूर्ण सूत्र 

  • माथे पर दोनों साइड से बाल उड़ने लगें तो ३० वर्ष कि  उम्र में शादी  है १ 
  • मंगल प्रथम,  सप्तम भाव में  हो  तो विवाह में विलम्ब होता है 
  • शनि मंगल तथा केतु की युति हो तो वैवाहिक जीवन में वैमनस्य रहता  है - शनि केतु का उपाय करें 
  • माथा न छोटा हो न ऊँचा तो विवाह उत्तम होगा और जीवन साथी भी मोहक होगा 
  • हमारे बाल भविष्य का आइना है - 22 -25  वर्ष कि उम्र में बाल उड़ने लगें तो विवाह 28  वर्ष के बाद होगा
  • मांग (स्त्रियों में )   दोनों साइड से बाल हलके होने लगें तो विवाह देर से होगा और वैवाहिक सुख में कमी होगी १ मंगल गुरु का उपाय करें १ अहंकार, इगो को दूर करें १ अपनी वाणी से किसी को आहत  न करें , उपाय के तौर पर गरीब कन्याओं को शुक्ल पक्ष की अस्टमी को भोजन कराएं 
  • गुरु के उपाय के लिए ईस्वर  का ध्यान करें मंदिर में  केले का पेड़ लगाकर उसे सींचें 
  • लम्बे घने  बाल अगर झड़ने लगें तो मंगल खराब हैं अतः ताम्बे का छल्ला अनामिका में पहनें 
  • बालों में रुसी हो तो राहु ख़राब है १ राहु चपलता  है जो वैवाहिक जीवन के लिए ठीक नहीं है अतः राहु को ठीक करने के लिए चींटियों को आटा डालें, मछलियों को आटे कि गोलियां बनाकर खिलाएं 
  • बाल सुनहरे हैं, सॉफ्ट और चमकीले हों तो वैवाहिक जीवन सुखद , सम्पूर्ण सौभाग्य प्राप्त होगा 
  • घुंघराले बाल हों, माथा ऊँचा हो तो बहुत ही अच्छा भाग्य होता है १ 
  • शादी नहीं हो रही हो तो केले का पेड़ लगाएं, सींचे और केले का दान करें 
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :- jyotishsanjeevani@gmail.com

No comments:

Post a Comment