आज हर घर में घरेलू काम-काज के लिए एक सहायक की जरुरत होती है १ लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि घर में नौकर टिकते नहीं हैं या अच्छा पैसा देने के बाद भी भरोसेमंद नौकर नहीं मिलते १ इसके भी कुछ योग होते हैं जिस कारण ऐसा होता है जैसे :-
- राहु शनि ख़राब हों तो घर में नौकर नहीं टिकते
- राहु ख़राब हो तो शुरू में तो नौकर खूब अच्छा काम करेंगे मालिक से खूब बनायेंगे लेकिन कुछ समय बाद धोखा देकर भाग जाते हैं १
- मंगल ख़राब हो तो नौकर मालिक के डांटने से भाग जायेंगे १ कुछ मामलों में नौकर मालिक को नुक्सान भी पहुँचा देते हैं
- घर की स्त्री का चन्द्र राहु से पीड़ित हो और पुरुष का मंगल ख़राब हो तो घर में नौकर नहीं टिकते
- शनि राहु ख़राब हो तो नौकर कभी ठीक से काम नहीं करेंगे १ ऐसे में कभी भी बच्चों को नौकरों के भरोसे न छोड़ें १
- शुरू-शुरू में जब नौकर घर में आता है तो उससे घर के जाले साफ करवाएं
- लोहा, कला लाल कपडा कभी दान में न दें
- नमक का पौंछा घर में लगवाएं
- बिजली के उपकरण कभी किसी से मुफ्त में न लें
- घर में सीलन न रहें दें
- नौकरों को शनी मंगल को मीठा अवश्य खाने को दें
jyotishsanjeevani@gmail.com
No comments:
Post a Comment