Tuesday, 24 September 2013

मोटापा ज्योतिषीय कारन और निवारण


१०० सेंटीमीटर की लम्बाई है तो ४० किलोग्राम वजन होना चाहिये १ इसी पैमाने से मोटापा नापें १ मोटापे से लीवर पर असर, अष्थमा , उच्च रक्तचाप,  संतान न होना, किडनी, प्रोटेस्ट ग्लैंड, थइराइड , टेंशन आदि अनेक रोगों से आदमी ग्रस्त हो जाता है १ 
मोटापा : कारण
  •  चन्द्रमा से प्रभावित जातक गोलू-मोलू सा भरे हुए बदन का होता है 
  • शरीर  में जल तत्व और पृथ्वी तत्व के असंतुलन से भी मोटापा बढ़ता है 
  • चन्द्र राहु की युति हो तो जातक जल तत्व प्रधान हो जाता है और जातक मोटा हो जाता है 
  • गुरु ग्रह ज्ञान के साथ-साथ मोटापा भी देता है 
  • गुरु प्रधान जातक मिठाइयाँ खाने का शोकीन होता है और मोटापे का शिकार हो जाता है
  • शुक्र ग्रह भी मोटापा देता है जिनकी कुंडली में शुक्र मजबूत होता है वो जातक घी, मलाई, ठंडी चीजें खाने का शोकीन होता है जिससे मोटापा बढ़ता है
निवारण 
  • खाने के तुरंत बाद गरम पानी पियें 
  • दही के स्थान पर छाछ लें 
  • पपीता खाएं 
  • मैदा और चावल कम खाएं 
  • भोजन के बाद पांच मिनट वज्र आसन पर बैठें 
  • एक साथ अधिक पानी न पीयें 
  • चन्द्र और गुरु समूह में लाभ देता है अतः ग्रुप में योग करें 
  • अग्निसार क्रिया करें १ ताड़ासन करें 
  • दिन में न सोयें 
  • भोजन चबा चबा कर खाइए 
  • गुरु प्रथम चतुर्थ पंचम में हो तो गुरु के उपाय कीजिये, मिठाइयाँ कम खाइए 
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :- jyotishsanjeevani@gmail.com

No comments:

Post a Comment