प्राचीन काल में हमारे बुजुर्ग, दादी, नानी किसी इंसान को देखकर उसका स्वभाव, आदत यहाँ तक की उसके भाग्य के बारे में भी बता देते थे और इन अंग लक्षणों से बहुत सटीक भविष्यवाणी की जाती थी १ लेकिन आज हमारे पास इतना समय ही नहीं है की हम किसी को ध्यान से देखें और इन लक्षणों को देखें १ आइये आज मैं ऐसे कुछ अंग लक्षणों के बारे में जानकारी देती हूँ :-
- स्निग्ध, कोमल तलवे हों तो इंसान का भाग्य अच्छा होता है
- तलवे कठोर हों तो काफी संघर्ष के बाद ५२ वें वर्ष में भाग्योदय होगा
- पैर की उँगलियाँ पास-पास हो तो ऐसे लोग सोभाग्यशाली होते हैं
- पैर का अंगूठा बाहर की और निकला हो तो शुभ नहीं है
- पुरुषों के पैरों में अंगूठे के पास वाली उंगली अंगूठे से लम्बी हो तो पत्नी से सुख मिलता है
- किसी के पैरों में बिवाई फटे तो ये ख़राब राहू शनि के लक्षण हैं इससे स्वस्थ्य ख़राब, धनहानि, घर में शोक और दुख, बीमारी आदि के लक्षण हैं, ऐसे में चन्दन का तिलक लगायें, जूते दान करें, इष्ट का ध्यान करें, व्यवहार को विनम्र रखें और भगवान शिव की आराधना से कुप्रभाव से बचाव होगा
- पैरों पर बाल हों तो व्यक्ति महत्वकांक्षी होता है, धनि होता है लेकिन अहंकारी होने से परिणाम उलटे हो जाते हैं
- नाक छोटी, चपटी हो गाल फुले हुए हों तो ऐसे लोग कठिन परिस्थितियों में भी मस्त रहते हैं
- नाक बड़ी, चौड़ी , नथुने भी बड़े हों तो व्यक्ति को जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ता है
- नाक छोटी और आगे से गोल हो तो गुरु कृपा से सफ़लता मिलती है
- नाक के नथुने छोटे, नाक पतली लम्बी सीधी ऊँची हो तो व्यक्ति बहुत सौभाग्यशाली होता है
- जो महिलाये जोर देकर बोलती हैं, जिनकी आवाज बहुत भारी होती है उनको समाज में प्रोफेशन में तो प्रतिष्ठा मिलती है लेकिन उनका वैवाहिक जीवन सुखी नहीं रहता साथ ही बी. पी, हार्ट प्रॉब्लम की शिकार होती है इसके लिए अपने व्यवहार पर ध्यान रखें
- बड़े लम्बे कान लम्बी उम्र की निशानी है
For more details you may contact: jyotishsanjeevani@gmail.com
No comments:
Post a Comment