घर और वाहन का सुख कैसे प्राप्त करें
रोटी कपडा और मकान हर किसी की बुनियादी जरुरत है १ आज के भाग दौड़ के समय में वाहन भी एक अनिवार्यता बनती जा रही है लेकिन कुछ लोगों को घर बनाने और गाड़ी खरीदने में बहुत सी अडचनें आती हैं जिसके कारण और निवारण निम्नानुसार हैं :-
घर
वाहन
for more details you may contact: jyotishsanjeevani@gmail.com
रोटी कपडा और मकान हर किसी की बुनियादी जरुरत है १ आज के भाग दौड़ के समय में वाहन भी एक अनिवार्यता बनती जा रही है लेकिन कुछ लोगों को घर बनाने और गाड़ी खरीदने में बहुत सी अडचनें आती हैं जिसके कारण और निवारण निम्नानुसार हैं :-
घर
- अपना घर खरीदने या बनाने के लिए चन्द्र और मंगल कुंडली में मजबूत होने चाहिए साथ ही शनि भगवान की मदद भी मिलनी चाहिए
- जिनकी कुंडली में चौथा भाव बली हो, घर अवश्य बनेगा और जितने बली ग्रह चौथे भाव पर होंगे उतने ही घर जातक के होंगे लेकिन अगर राहू का प्रभाव चौथे भाव पर हो तो वह अपने घर में रहने का सुख नहीं भोग पायेगा जैसे घर तो आलिशान होगा लेकिन खुद सरकारी मकान में रहेगा
- शुक्र जितना अच्छा होगा घर उतना ही आलिशान होगा, भव्य होगा
- मंगल नीच का हो साथ ही राहू से पीड़ित हो तो घर सुन्दर नहीं होगा और घर में रहकर सुख नहीं मिलेगा १ चन्द्र खराब हो तो घर बनाने में परेशानी आती है और माँ-बाप का सहयोग नहीं मिलता
वाहन
- राहु इंसान को चाहकर भी वाहन नहीं खरीदने देता १ शुक्र और चौथा भाव कमजोर हो तो सामर्थ्य होने के बाद भी इंसान वाहन नहीं खरीद सकता १
- राहु शनि मंगल चौथे भाव को प्रभावित करें तो गाड़ी का इंजन जल्दी-जल्दी ख़राब होता है अर्थात गाड़ी अधिकतर समय गैराज में ही रहती है १ चन्द्रमा ख़राब हो तो ड्राइविंग सही नहीं होती और दुर्घटनाएं हो जाती है १
for more details you may contact: jyotishsanjeevani@gmail.com
No comments:
Post a Comment