इस भौतिकतावादी युग में धन का बहुत महत्त्व है १ धनी व्यक्ति ही आज के संसार में मान-सम्मान प्राप्त करता है १ धन प्राप्ति में अगर बाधाएं आ रही हैं निम्नलिखित छोटे-छोटे उपाय करें :-
- दक्षिणावर्ती शंख घर के मंदिर में स्थापित करें १ प्रतिदिन स्नान करके इस शंख की पूजा करें, शंख में गंगाजल भरें और पूजा के बाद इस गंगाजल को घर के मुख्य द्वार पर छिडकें हमेशा विष्णु लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी
- घर में dry flowers न रखें, इससे घर में dead, negative energy आयेगी और घर की सुख-प्रगति में बाधा आती है १ ताजे फूल रखें १
- घर में उदासी वाले, खूंखार जानवरों के चित्र न लगाएं, ढलते सूर्य की तस्वीर भी न लगायें
- दीवार घडी north east direction में लगायें
- अगर घर के किसी हिस्से में वास्तु दोष हो तो उस दिशा में समुद्री नमक या स्फटिक पत्थर रखें और नमक का पौंछा लगाये
- North East में सीढियाँ हों तो North की दीवार पर looking glass लगायें
- घर में आचार, चाकू, छुरी छुपा कर रखें अर्थात dining table पर ही न पड़े रहें १
- घर में टूटे हुए कप,बर्तन, हैंडल टूटे हुए बर्तन, बंद घड़ियाँ घर में न रखें
- Bed Room में बैठकर खाना न खाएं १ किसी अथिति को bed room में न बैठाएं इससे आपके शारीर की सकारत्मक उर्जा कम हो जाती है
- अगर टॉयलेट पूर्व में हो तो अगर possible हो तो हटा दें अगर नहीं तो सीट की उपर एक सेल्फ लगायें और उसे उपर एक बाउल में समुद्री नमक रखें
- घर के मुख्य द्वार पर पीले रंग की लाइट लगायें
- मुख्य द्वार south west में हो तो हर कार्य में देरी होती है अतः मुख्य द्वार south east में करें अगर संभव न हो तो एक ताम्बे का स्वस्तिक मुख्य द्वार पर लगायें
- खाना-पीना उत्तर की और मुख करके करें इससे positive energy आयेगी और धन वृद्धि होगी और आप स्वस्थ भी रहेंगे १
No comments:
Post a Comment