हमारे शारीर के हर अंग के लिए कोई-न-कोई ग्रह कारक होता है, शरीर के किसी अंग में होने वाले बदलाव काकारण किसी ग्रह का कुपित होना ही है 1 त्वचा में होने वाले बदलाव के लिए निम्न ग्रह कारण बनते हैं :-
- त्वचा पर दाग धब्बे हों तो या राहु शनि के कुपित होने के कारण होता है साथ ही माथे पर दाग धब्बे और कालिमा भी उभरने लगे तो शनि राहु के उपाय करें नहीं तो भाग्य कि हानि हो सकती है साथ ही तनाव और थकान कि निशानी है1
- चेहरे पर ठोडी के आस-पास कालिमा उभरने लगे तो तो वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है, वैवाहिक जीवन में संकट आ सकता है 1 विडम्बना ये है कि ऐसे में माँ-बाप का साथ भी नहीं मिलता
- गर्दन में पीछे कालिमा दिखाई दे तो थाइरॉइड टेस्ट कराएं 1 इसके साथ ही ऐसा इंसान बिना सोचे समझे निर्णय लेते है और नुक्सान उठाते हैं
- आँखों के नीचे कालिमा मानसिक असंतुला को इंगित करती है
- पेट पर त्वचा का रंग बदलने लगे तो लिवर ख़राब होने कि सम्भावना है 1स्त्री जातक को गर्भाशय सबंधी बीमारी होने कि निशानी है 1
- जांघों का रंग बदलने लगे तो जातक स्वार्थी हो जाता है और बिना मेहनत के हो धनवान बनना चाहता है
- घुटने के नीचे भी कई बार पैचेज बन जाते हैं जो ये दर्शाते हैं कि ऐसे जातक जीवन के पूर्वार्ध में कड़े संघर्ष के बाद उत्तरार्द्ध में सुखी रहते हैं
- अपनी गलती के लिए माफी मांगे इससे तन-मन शुद्ध होता है, गुरु चन्द्र मजबूत होते हैं और मन में असीम ऊर्जा और शांति मिलने से चेहरे पर एक अनूठा तेज आने लगता है और त्वचा दमकने लगती है 1 शनि के उपाय के लिए कभी नशा न करें 1 कभी किसी को धोखा न दें, गरीबों कि मदद करें 1 राहु के लिए कभी किसी से बिजली के उपकरण मुफ्त में न ले और माँ दुर्गा, भैरव बाबा की पूजा करें 1
- अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें : jyotishsanjeevani@gmail.com