12 अगस्त 2013 से शुक्र ग्रह अपनी नीच राशी कन्या में भ्रमण कर रहा है और 19 अगस्त की रात्रि से मंगल अपनी नीच राशी कर्क में भ्रमण कर रहा है १ ये दोनों ग्रह प्राणी मात्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण ग्रह हैं १ कोई भी ग्रह गोचर में नीच या उच्च होता है तो जन्म कुंडली में ग्रह स्थिति के अनुसार मानव जीवन पर शुभ या अशुभ प्रभाव डालते हैं १ इस समय शुक्र ग्रह और मंगल ग्रह नीच के हैं अतः हमें कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा:-
- शुक्र ग्रह नीच होने से वैवाहिक संबंधों में परेशानी हो सकती है, पत्नी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है अतः कोशिश करें कि पत्नी से मनमुटाव न हो, शांति और धैर्य से काम लें
- शुक्र लक्ष्मी यानि धन, वैभव का कारक ग्रह है, नीच का होने से आर्थिक परेशानी हो सकती है अतः धन का लेन देन इस समय में न करें
- शुक्र ग्रह वाहन का कारक ग्रह है अतः 7 सितम्बर 2013 तक नया वाहन न खरीदें १
- नए आभूषण भी न खरीदें १
- माँ लक्ष्मी की आराधना करें, छोटी कन्याओं को खीर का भोजन कराएँ, गाय को हरा चारा खिलाएं १
- मंगल ग्रह 7 अक्तूबर 2013 तक नीच का होने से इस समय में गुस्सा आना, सर दर्द, बी पी , ह्रदय रोग, रक्त विकार होने की सम्भावना बढ़ जाती है अतः कोशिश करें की उपरोक्त चीजों से बचें १
- कोई भी मंगल कार्य इन दिनों न करें १
- नया मकान न खरीदें , जमीन की खरीद फरोख्त न करें १
- भाई का स्वास्थ्य ख़राब हो सकता है अतः भाई का विशेष ध्यान रखें
- इन दिनों लाल कपडा न पहनें बल्की दान दें
- लाल मिर्च , तेज मिर्च मसलों का प्रयोग कम करें अन्यथा पित कुपित होने से पेट खराब हो जायेगा
- इन दिनों लाल मसूर की दाल रात को पानि में भिगोकर कर गाय को खिलाएं
- रोटी पर गुड रखकर गाय को दें, गरीब मजदूरों को मीठा भोजन कराएँ
अधिक विस्तार से जानने के लिए संपर्क करें :- jyotishsanjeevani@gmail.com
No comments:
Post a Comment