कुंडली में एक मुख्य ग्रह होता है १ अगर वह बली और शुभ है तो जातक तेजस्वी, मेधावी और भागयशाली होता है और अगर मुख्य ग्रह कमजोर है तो जीवन में बहुत संघर्ष का सामना करना पड़ता है १ मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है १ जन्म कुंडली का लग्नेश ही मुख्य ग्रह होता है और उसी मुख्य ग्रह के उपाय करने से मुख्य ग्रह को कुछ बल दिया जा सकता है १
- अगर कुंडली में मुख्य ग्रह सूर्य है तो गायत्री मन्त्र का जप करें
- चंद्रमा लग्नेश है तो चांदनी में बैठकर "ॐ चन्दरमसे नमः " का जप करें
- मंगल मुख्य ग्रह हो तो ताम्बे का छल्ला पहनें और खुलकर हँसे
- बुध अगर मुख्य ग्रह हो तो हरे रंग के कपडे पहने, हरी सब्जियां खाएं १ बुधवार को ताम्बे का सिक्का नदी या दरिया में बहायें १
- गुरु मुख्य ग्रह हो तो केले का पेड़ लगाएं १ गुरु और गाय की सेवा करें
- शुक्र मुख्य ग्रह हो तो छोटी-छोटी कन्याओं को मीठा दान करें १ कला के क्षेत्र में जाएँ - नृत्य, गायन, संगीत, चित्रकला इत्यादि १ इससे शुक्र मजबूत होगा १
- शनि मुख्य ग्रह हो तो उगते सूर्य को प्रणाम करें १ शनिवार को लोहा दान करें , गरीबों कि मदद करें और फटे पुराने कपडे , जूते -चप्पल घर से बाहर फ़ेंक दें
गाय, कुत्ते , पक्षियों को खाना दें १ ध्यान रखें घर में किसी वजह से कलह न होने पाये १ अगर कलह होती हो तो ताम्बे का कलश रखकर उस पर नारियल रखें १ घर में दीपक अवश्य जलाएं १ पितृ दोष हो तो उपाय करें १
For more details you may contact : jyotishsanjeevani@gmail.com
No comments:
Post a Comment