कुछ ऐसे महत्वपूर्ण ज्योतिषीय टिप्स जो हर गृहस्थ को करने चाहिए :-
- सूर्य कमजोर हो तो थोडा सा गुड हाथ से छुआ कर नदी या तालाब में प्रवाहित कराएं, तुलसी का पत्ता मुँह में रखें १ गायत्री मन्त्र का जाप करें १ पिता की सेवा करें १
- चन्द्र कमजोर हो तो खूब पानी पियें, खेलें, चाँद कि रोशनी में बैठें, चांदी के गिलास में दूध पियें, खिरनी का फल खाएं १ माँ की सेवा करें १
- बुध बुद्धि का कारक है अतः बुद्ध कमजोर हो तो हरी घास पर चलें, मध्यमा उंगली में ताम्बे का छल्ला पहनें, हरी सब्जियां खाएं , जंक फ़ूड से बचें १
- राहु का प्रभाव हो तो उड़द, चना, राजमा यानि बादी वाली चीजों से बचें १
- अगर शुक्र कमजोर हो तो साबूदाना खाएं १
- जो लोग अपने शारीर में कम ऊर्जा महसूस करते हैं उन्हें प्रातःकाल सूर्य दर्शन अवश्य करना चाहिए १
- जो लोग बिजली का कम करते हैं उन्हें जब भी मौका मिले मछलियों को दाना जरुर डालना चाहिए, ये उन्हें बिजली के झटके से बचाएगा १
- शत्रुओं से बचाव के लिए बजरंग बाण का पाठ करें १
- केले का पेड़ घर में नहीं लगाना चाहिए यह पितृ दोष उत्पन्न करता है १ घर में क्लेश, रोग बढ़ जाते हैं और वंश वृद्धि भी रुक जाती है १
- मन निर्बल हो, हमेशा मन में एक अनजाना भय बना रहे तो "आदित्य हृदय स्तोत्र" का पाठ करें आत्मविश्वास बढ़ेगा और मनोबल ऊँचा होगा १
- जिन घरों में हमेशा कलेश रहता हो तो उन्हें निम्न उपाय करने चाहिए अन्यथा घर में दुरात्माओं का वास हो जाता है :-
घर में गूगल कि धूनी लगाएं, नमक डालकर पौंछा लगाएं , फटे जूते, कपडे न पहने, घर व्यस्थित रखें , कभी- कभी घर में हवन करें १
For any problem you may contact me: jyotishsanjeevani@gmail.com
No comments:
Post a Comment