आधुनिक युग में फेंगशुई का चलन काफी बढ़ गया है १ ये एक चीनी पद्धति है और आजकल भारत में भी बहुत पॉपुलर है १ ऐसे ही कुछ पॉपुलर नियम बता रही हूँ :-
- मकान के शयन कक्ष में बहार से सीढ़ी प्रविष्टि नहीं होनी चाहिए १ बीच में पार्टीशन होना चाहिए अन्यथा गृहस्वामी कोर्ट कचहरी में ही उलझा रहेगा १
- शयन कक्ष में सिर के सामने बड़ा दर्पण नहीं होना चाहिए १ अगर जगह की कमी के कारण सम्भव न हो तो दर्पण को ढक कर रखें १
- शयन कक्ष में पानी के चित्र या मछली के चित्र न रखें १
- तकिये के नीचे घडी रखकर सोएं
- पलंग पर उलझे हुए डिज़ाइन की चददर न बिछाएं
- घर में मुख्य द्वार के सामने कोई ऊँचा वृक्ष नहीं होना चाहिए
- घर में मुंह देखने का दर्पण धुंधला नहीं होना चाहिए १ किनारे से टुटा, तरेड़ वाला दर्पण न रखें घर में परेशानिया आती हैं १
- परदे घर में जरुर लगाएं १ परदे पूरे घर में एक जैसे होने चाहिए और चुन्नटदार होने चाहिए १
- पर्दों के छल्ले पूरे होने चाहिए , कोई भी छल्ला टूटा हुआ नहीं होना चाहिए १
- लाफिंग बुद्धा किसी का गिफ्ट किया हुआ घर में रखें धन की कमी नहीं रहेगी
- शुद्ध जल का स्रोत ईशान कोण में रखें १
For more details you may contact me at : jyotishsanjeevani@gmail.com
No comments:
Post a Comment