दैनिक कार्यकलाप में कुछ ऐसी छोटी-छोटी घटनाएं या शकुन होते हैं जो हमें आने वाली अच्छी-बुरी घटनाओं के प्रति सचेत करते हैं जैसे :-
- अचानक हाथ से रोटी छूट जाये तो ये शुभ नहीं है १ अगर आप पैर हैं तो देर से और अगर आपने जूते चप्पल पहन राखी है तो तत्काल अशुभ मिलते हैं १
- बार-बार दूध उबलकर पतीले से बाहर गिरे तो ये भी अशुभ है १
- यात्रा पर जाते समय घर के बाहर कोई मिल जाये और आप बाते करने लगे तो ये अशुभ है थोड़ी देर रुक कर घर से निकलें
- यात्रा पर निकलने से पहले अगर घर का पालतू कुत्ता पैर ऊपर करके कू-कू करने लगे तो यात्रा टाल दें
- कई बार सब कुछ ठीक होते हुए भी मन बहुत घबराता है, कहीं भी दिल नहीं लगता और अजीब सी बैचैनी रहती है तो ये शुभ शकुन नहीं है ऐसे में अपने कपडे उलटे करके सुखाएं १
- चलते समय अगर जॉइंट आवाज करते हैं तो ये शुभ नहीं हैं आप बीमार होने वाले हैं १ साथ ही ये कैलसियम की कमी इंगित करता हैं
- कई बार खाना बहुत कड़वा लगने लगता है ये किसी अशुभ समाचार मिलने की संभावना को दर्शाते हैं
- दायीं आँख का फड़कना किसी छोटी-मोटी परेशानी को दिखता है
- बायीं आँख का फड़कना शुभ है
- जूते-चप्पल एड़ी की ओर से ज्यादा घिसे तो ये दर्शाता है कि आप शनि ख़राब है अतः शनि के उपाय करें १ गरीबों को दान दें शनि कि चीजें - तेल,उड़द,लोहा,छतरी का दान करें १
- कौवा सर पर चोंच मारकर जाये तो ये बहुत बड़ा अपशकुन है, मृत्यु तुल्य कष्ट हो सकता है १ इसके लिए महा-मृत्युंजय का पाठ कराएं १
- एड़ियों में दरारें ज्याद पड़ने लगे तो भी शनि कुपित होने की निशानी है अतः शनि के उपाय करें
- घर के सदस्यों में आलस आने लगे, घर अव्यवस्थित रहने लगे तो ये धन हानि के योग हैं अतः सावधान हो जाएँ और घर की साफ-सफाई पर ध्यान दें १
No comments:
Post a Comment