Wednesday, 10 July 2013

शनि की शांति हेतु कुछ सरल उपाय

       सूर्य पुत्र  शनि के प्रत्यधिदेवता भगवान श्रीकृष्ण हैं, शनि  माँ भगवती के प्रिय हैं, महादेव जी के उपासक हैं तथा श्रीगणेशजी, हनुमान जी और भैरव जी से इनकी मित्रता है १ अतः जो लोग उपरोक्त सभी देवताओं की पूजा करते हैं उन्हें शनि का अनिष्ट फल नहीं मिलता १ इसके अतिरिक्त कुछ अन्य साधारण से उपाय करके भी शनि भगवान् को प्रसन्न किया जा सकता है :-
  • नियमित रूप से स्नान , साफ-स्वच्छ वस्त्र  पहनना, बाल , नाख़ून, हजामत आदि का ध्यान रखना , घर को साफ-सुथरा रखने से भी शनि महाराज प्रसन्न होते हैं 
  • एक बार पहना हुआ कपड़ा दुबारा बिना धोये न पहनें 
  • नाभि में सरसों का तेल लगायें 
  • घर के नौकरों, गरीबों का मन न दुखाएं, उनका दुःख दर्द बांटें 
  • बड़ या पीपल के पेड़ को दूध से सींचें और गीली मिट्टी का तिलक लगायें 
  • कभी घमंड न करें १ 
  • सुबह-सुबह घर के मुख्य दरवाजे को थोड़ी देर  खोलकर रखें ताकि   शुद्ध हवा का संचार हो सके 
  • काला नमक, कालीमिर्च, अदरक, काले उड़द , काली मसूर, सरसों का तेल, काला चना आदि चीजें अपने खाने में शामिल करें 
  • भीगे हुए बादामों का सेवन करें १ कभी-कभी बादाम, काले तिल, सरसों से तेल का दान करें 
  • महीने में एक या दो बार भैरव जी को दीपदान करें और दूध चढ़ाएं 
  • प्याऊ लगवाएं, जल का दान करना भी शुभ होता है 
  • न्यायसंगत बात कहें, विद्वानों तथा सज्जनों का आदर करें , माता -पिता की सेवा करें , नारी के माँ, बहन, पुत्री व पत्नी रूप की इज्जत करें 
       उपरोक्त साधारण से उपाय हैं जिन्हे हम अपने जीवन में उतार कर शनि भगवान् की कृपा पा सकते हैं तथा सुखी व शांत जीवन जी सकते हैं १ 
किसी भी प्रकार की बाधा निवारण के लिए संपर्क करें : jyotishsanjeevani@gmail.com

No comments:

Post a Comment