Saturday, 27 July 2013

शुभाशुभ शनि के लक्षण और उपाय

शनि नैसर्गिक पाप ग्रह है १ लेकिन  कुंडली में शनिकीस्थिति के आधार पर ही शनि अपने शुभाशुभ परिणाम देता है १ ग्रहों में शनि न्यायाधीश है  अर्थात न्याय के पथ पर चलने वालों पर, दीन-दुखियों की सहायता करने वालों पर शनि महाराज की शुभ दृष्टि हमेशा बनी रहती है १ शनि आपकी कुंडली में शुभ है या अशुभ यह जानने के लिए कुछ लक्षणों को देखना चाहिए जैसे :-
शुभ शनि के लक्षण 
  • अगर कुंडली में शनि शुभ है तो जातक न्यायप्रिय होगा, दूसरों के दुःख में सहायता करेगा १ 
  • जातक को नौकरों का सुख मिलेगा अर्थात वह जहाँ भी जायेगा उसकी सहायता के लिए कोई न कोई तत्पर दिखेगा 
  • जातक बलिष्ट शरीर का स्वामी होगा और उसे कोई बीमारी भी जल्दी नहीं लगेगी 
  • जातक बहुत मेहनती होगा तथा कठोर परिश्रम से ही अपना भाग्य बनाएगा 
  • जातक शुद्ध सात्विक विचारों का होगा साथ ही माँस-मदिरा से दूर रहेगा 
  • पत्नी सात्विक विचारों की होगी तथा हर धर्माचरण में जातक के साथ रहेगी 
  • घर में सुख-शांति होगी चाहे धन बहुत अधिक न हो, मेहनत से धन  कमाएगा जातक
  • जातक साफ-स्वच्छ रहेगा तथा घर को भी व्यवस्थित रखना चाहेगा 
अशुभ शनी के लक्षण 
  • कुंडली में अशुभ शनि हो तो जातक अपने फायदे के लिए दूसरों को नुकसान पहुंचाएगा १  इसके साथ ही जातक महा आलसी होगा १ फटे-पुराने कपडे पहनेगा, घिसे जूते पहनेगा चाहे उसके पास नए कपडे जूते कितने ही हों १ नहाने में भी आलस करता है जातक  अगर शनि कमजोर हो 
  • उसे कभी भी नौकरों का सुख नहीं मिलेगा साथ ही उसकी अपने आधीन काम करने वालों के साथ कभी नहीं बनेगी 
  • जातक को अपना मकान बनाने में परेशानी होगी अगर बन भी गया तो मकान में सुख से नहीं रह पायेगा कोई न कोई परेशानी बनी रहेगी 
  • जातक कर्ज के बोझ से निकल नहीं पायेगा १ शरीर में नसों-नाड़ियों में रूकावट के कारण दर्द रहेगा 
  • उपरोक्त परेशानियाँ शनि की दशा अन्तर्दशा , साढ़ेसाती में और उग्रता से बढ़ जाती हैं 
उपाय : शनि के उपायों में सर्वश्रेष्ठ उपाय है न्याय के पथ पर चलना, गरीबों की सहायता करना, किसी का धन न हडपें, किसी का हक़ न मारें, मांस-मदिरा से दूर रहें, मजदूरों, अपंगों को मीठा भोजन दें १ शनि भगवान् के बीज मन्त्रों का जप करें , चाँदी धारण करें, साफ सुथरे रहें, अनुशाशित रहें १ माँ के सान्निध्य में रहें १ पीपल के वृक्ष लगायें और उसकी देखभाल और पूजा करें १ इन नियमों को जीवन में उतारोगे तो शनी की कृपा बनी रहेगी
for more details you may contact : jyotishsanjeevani@gmail.com

No comments:

Post a Comment