Thursday, 25 July 2013

शुभाशुभ शुक्र के लक्षण और उपाय

       लिंग पुराण के अनुसार सबसे उत्तम व श्रेष्ठ ग्रह है शुक्र  क्योंकि इस भौतिक संसार में हर चीज शुक्र से जनित है १ हर प्रकार के भौतिक सुख देने वाला शुक्र ग्रह ही है अतः शुक्र का कुंडली में बलिष्ट होना  बहुत आवश्यक है १ कुछ लक्षण ऐसे हैं जिनसे पता चल जाता है कि कुंडली में शुक्र शुभावस्था में है या अशुभावस्थ में

शुभ शुक्र के लक्षण 
  • जिस जातक की कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत हो तो वो बहुत  खूबसूरत होता है साथ ही देखने में अपनी उम्र से छोटा लगता है 
  • उसका विवाह जल्दी हो जाता है तथा उसे अपने जीवनसाथी का भरपूर सुख मिलता है 
  • ऑंखें बहुत सुन्दर होती हैं, नजर भी तेज होती है 
  • जातक सज-संवर कर रहता है, सुन्दर परिधान पहनता है और हर सुन्दर वस्तू  को पसंद करता है 
  • जातक की त्वचा स्निग्ध और दाग- धब्बे रहित होती है 
  • जातक को आलू, देशी घी, दही, गोलगप्पे इत्यादि खट्टे-मीठे खाने का शोकीन होता है 
  • जातक अपने जीवन में हर सुख, धन-वैभव , ऐश्वर्य का उपभोग करता है 
  • सकारात्मक सोच का मालिक होता है और हमेशा खुश रहता है
अशुभ शुक्र  ग्रह के लक्षण
  • जातक अजीबोगरीब फैशन करता है जैसे नाख़ून बढ़ाना, अलग तरह की दाढ़ी रखना, अजीबोगरीब वस्त्र पहनना इत्यादि 
  • जातक लड़कियों से फ्लर्ट करेगा, आज किसी से दोस्ती कल किसी और से १ जातक का चरित्र संदिग्ध रहेगा 
  • विवाह जल्दी नहीं होगा और होगा तो जातक अपने साथी के प्रति reliable नहीं रहेगा १ वैवाहिक जीवन सुखी नहीं रहेगा
  • उसको हमेशा धन की कमी महसूस होगी
  • नजर  जल्दी कमजोर हो जाएगी 
उपाय :  सबसे महत्वपूर्ण उपाय है शुक्र ग्रह को ठीक करने का - महिलाओं का  आदर करना १ रसीले फल खाएं और दान करें १ गाय को शुक्रवार को हरा चारा दें १ जिमीकंद, मशरूम मंदिर में दें १ गोलगप्पे खुद खाएं औरों को भी खिलाएं१ छोटी कन्याओं को खीर का भोजन कराएँ शुक्रवार को १ धन के लिए माँ लक्ष्मी की आराधना करें , श्रीसूक्त का पाठ करें १ 
यहाँ विस्तार से बताना संभव नहीं है अतः आप संपर्क कर सकते हैं - jyotishsanjeevani@gmail.com

1 comment: