यह एक ऐसा प्रश्न है जिस पर विचार करना बहुत आवश्यक है लेकिन कोई इस पर विचार नहीं करता १ मंगल ख़राब है मूंगा पहन लो, हनुमान चालीसा पढ़ लो १ शनि ख़राब है लोहे का छल्ला पहन लो, तेल दान करो, उड़द दान करो १ सच जानिए तो इनसे कुछ नहीं होता १ सच्चा या सही जानकार ज्योतिषी वही है शास्त्रानुसार चले १ किसी जातक को कौन सा ग्रह पीड़ा दे रहा है सिर्फ ये जानना ही काफी नहीं है बल्कि ये भी जानें कि वह ग्रह पीड़ा क्यों दे रहा है १ उपाय उस क्यों का होता है, उस ग्रह का नहीं १ कहने का तात्पर्य यह है कि ग्रह के अशुभ प्रभाव कई कारणों से होते हैं यथा शत्रु ग्रह के साथ से, दृष्टि से, शत्रु ग्रह की राशी में बैठने से या विपरीत स्वाभाव के भाव में होने से १
मान लो कोई ग्रह शत्रु ग्रह के साथ बैठने से खराब हो रहा है तो जो ग्रह उस स्थान पर उच्च का हो, शुभ हो या जिसकी उस भाव की राशी से मित्रता हो उस ग्रह को बली करना चाहिए अर्थात उस ग्रह के मंत्र जप, रत्न,पूजा करनी चाहिए और जो ग्रह उस भाव के राशीश का शत्रु है या अनुकूल नहीं है तो उसका दान देना चाहिए १
विपरीत आचरण से बचें १ तेल, लोहा दान दे रहें हैं , तामसिक भोजन खा रहें हैं , काले वस्त्र पहन रहें हैं तो आपके उपाय क्या लाभ दे सकते हैं १ एक योग्य डॉक्टर होना और सही दवाई देना कोई अर्थ नहीं रखता अगर मरीज परहेज ना करे १ यही बात ज्योतिष में भी लागू होती है १ सुबह शनि के लिए मंत्र जप कर रहे हो रात को मांस मदिरा का सेवन कर रहे हो १ राहु कष्ट दे रहा है सिगरेट पे सिगरेट पी रहे हो १ कुछ लाभ नहीं होगा चाहे कितना ही उपाय करो १
ग्रह हमेशा भ्रमण करते हैं अतः कोई भी ग्रह हमेशा उच्च या नीच नहीं होता १ गोचरवश ग्रह शुभ या अशुभ भी हो जाता है १ कभी लगेगा सब कुछ बहुत अच्छा है कभी अनेक कठिनाइयाँ आ खड़ी होती हैं तो क्या करना चाहिए ? आजकल लाल किताब के टोटके बहुत प्रसिद्ध हैं १ लाल किताब को समझने वाला तो शायद ही कोई हो पर इसके विशेषज्ञ गली-गली बैठे हैं १ लाल किताब वाले कहते हैं कि शनि खराब है तो शनि की चीजों को पानी में बहा दो यानि शनि को मार दो १ वैदिक ज्योतिषी शनि की वस्तुओं का दान कराते हैं अर्थात शनि की अशुभ बल को कम कराते हैं उसको मारते नहीं हैं १ उपाय ग्रह की खराबी के कारण का होना चाहिए जो ग्रह ख़राब हो रहा है उसको हटाना नहीं है १
कौन सा ग्रह किस कारण से ख़राब हो रहा है ये जन्म कुंडली देखकर ही बताया जा सकता है १ कभी भी कोई उपाय किसी पत्रिका में पढ़कर या टी वी में देखकर नहीं करना चाहिए १ इन्हें अपनाना वैसे ही होगा जैसे नीम हकीम खतरा जान १
विस्तार से बताना यहाँ संभव नहीं है अतः संपर्क करें :- jyotishsanjeevani@gmail.com
how reduce the impact of the horoscope
ReplyDelete