उत्तर दिशा का करक ग्रह बुध है १ कुबेर इस दिशा का स्वामी है १ उत्तर दिशा में निर्मित मकान में शुभाशुभ वास्तु दोष महिलाओं और धन-सम्पति को प्रभावित करते हैं तथा अन्य कुछ शुभाशुभ वास्तु दोष हैं :-
- घर की उत्तर दिशा में पूजा घर, गेस्ट रूम या ऑफिस हो तो ये शुभ है लेकिन उत्तर दिशा में कोई टूटी दीवार हो तो घर के पुरुष किसी महिला के कारण परेशान रहेगा
- यदि उत्तर दिशा में रसोई हो तो कलह रहेगी घर में
- यदि उत्तर दिशा में रसोई के साथ बाथरूम है तो भाइयों में तो प्यार रहेगा लेकिन घर की महिलाओं में आपस में नहीं बनेगी
- उत्तरी दिशा ऊंची है तो धन सम्पति के लिए शुभ नहीं है तथा महिलाएं भी बीमार रहेंगी
- यदि उत्तर दिशा में पुरानी वस्तुओं का ढेर है, कूड़ा कचरा आदि का ढेर हो तो ये स्थिति भी घर की सुख-समृधि के लिए घातक है
- उत्तर मुखी मकान में मेन गेट उत्तरी-पश्चिमी दिशा में हो तो अग्नि भय होता है
- यदि घर किराये पर देना पड़े तो उसे ऊपरी भाग में रहना चाहिए और निचला भाग किराये पर देना चाहिए
- उत्तर दिशा वाले मकान में वास्तु दोष हो तो गृहस्वामी का चौथ घर अवश्य ही ख़राब होता है और उसे माँ व नौकरों का सुख भी कम मिलता है १
- उत्तरी दिशा के मकान में यदि वर्षा का जल उत्तरी भाग दरवाजे के साथ-साथ बहता है तो घर में सुख-शांति व प्रसन्नता रहेगी
- घर की चारदीवारी के उत्तर में खुली जगह छोड़ी जाये तो यह सभी प्रकार की प्रसन्नता देगी
- उत्तर दिशा में बुध यन्त्र स्थापित करें
- मुख्य द्वार पर विंड चाइम लगाये
- चार की दीवारों में हरे रंग की सजावट करें
No comments:
Post a Comment