धन-ऐश्वर्य में वृद्धि हेतु टोटके
- लाल रंग का रिबन अगर मुख्य दरवाजे पर लटकाया जाये तो घर में धन का आगम होता है और वैभव व ऐश्वर्य की वृद्धि होती है
- नव-निर्मित घर में गृह प्रवेश करने से पहले मघा नक्षत्र में एक मिठाई का टुकड़ा घर की दहलीज पर रखें, उसे चींटियाँ खा लेंगी १ इस प्रयोग से गृहस्वामी समृद्ध, धनी और सुखी रहेगा १
- अगर आपकी फैक्ट्री , संस्थान या व्यासायिक स्थल दक्षिण मुखी हो तो प्रवेश द्वार के एक ओर संगमरमर का एक चबूतरा बनवाकर उस पर गाय का गोबर रखें १ व्यापार खूब फले-फूलेगा १
- अपनी दुकान,फैक्ट्री , संस्थान या व्यासायिक स्थल में अपने कुलदेवता स्थापना अवश्य करवाएं १ प्रतिदिन दुकान खोलते ही अपने कुलदेवता को श्रधा से नमन करें , धूप दीप आदि दिखाएँ , आत्मा शुद्ध सात्विक हो तो व्यापार में वृद्धि होगी
- सबसे वशीकरण मंत्र है हमारा व्यवहार १ व्यवहार से लक्ष्मी बढती है, यश कीर्ति मिलती है १ धनी व संपन्न वर्ग से हर किसी को आशा होती है अतः सभी से मृदुल एवं स्नेहिल व्यवहार रखें, किसी को दुत्कारें नहीं १ ईश्वर का साथ हमेशा मिलेगा १
- अपनी कमाई का कुछ हिस्सा धर्माथ कार्यों में, प्राणी मात्र के कल्याण के लिए अवश्य खर्च करें इससे व्यापार में वृद्धि, आत्मसुख व यश कीर्ति मिलेगी
- नए मकान या फैक्ट्री का निर्माण आरंभ करने से पूर्व भूमि पूजन शुभ मुहूर्त में जरुर करवाना चाहिए १ चाँदी का सर्प बनवाकर नींव में जरुर रखना चाहिए मकान में दरार नहीं पड़ती तथा प्रकृति के प्रकोप से भी घर का बचाव होगा
- मुख्य द्वार पर तुलसी लगायें
- शनिवार के दिन अपने घर, दुकान या सस्थान के बाहरी गेट पर निम्बू व सात हरी मिर्च इस तरह से लटकाएं जहाँ सबकी नजर पड़े
- मुख्य द्वार पर काले घोड़े की नाल लगायें, नजर भी नहीं लगेगी साथ ही गृह स्वामी को मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी
- घर के बाहर कुमकुम से रंगोली या पगलिये (पैर) बनाने से भी घर बुरी नजर, बुरी आत्माओं से बचा रहेगा
No comments:
Post a Comment