बुध कुंडली में कालपुरुष की कुंडली का तृतीयेश और षष्ठेश है तथा बुद्धि, त्वचा, वाणी का कारक है १ रिश्तों में मामा का कारक है बुध १ शुभाशुभ बुद्ध के लक्षण निम्न प्रकार से हैं :-
शुभ बुद्ध के लक्षण
शुभ बुद्ध के लक्षण
- कुंडली में शुभ बुद्ध राजयोग देता है, 18 से 42 वर्ष तक जातक खूब धन कमाता है
- जातक की भाषा पर अच्छी पकड़ होती है, बोलने की कला में माहिर होता है और वाणी से धन कमाता है
- लेखन कार्य में भी निपुण होता है जातक १ एकाउंट्स में बहुत अच्छा होता है
- कैलकुलेशन (गणना ) में माहिर होता है तर्कशक्ति अच्छी होती है
- विलक्षण प्रतिभा का धनी होता है साथ ही उत्तम शिक्षक व सलाहकार होता है
- सर थोडा बड़ा, गर्दन छोटी व नाक थोड़ी गोल होती है
- जीवन में हर पड़ाव पर पिता का सहयोग मिलता है
- मामा से अच्छी बनती है अगर बुद्ध शुभ हो
- जातक मस्तमौला और खुशमिजाज होता है
- बुद्ध अशुभ हो तो मत बीमार रहेगी, पिता से विचार नहीं मिलेंगे
- वाणी दोष होगा, जातक अपनी बात को किसी के सामने सही ढंग से रख नहीं पायेगा
- वाणी दोष के कारण जातक तुत्लायेगा या हकलायेगा १
- जातक में हीन भावना होगी १ अगर सूर्य भी कमजोर हो तो जातक आत्महत्या तक कर लेता है
- जातक के घर में पेड़-पौधे नहीं पनपते १
- बाल भी झड़ने लगते हैं १
- इसके साथ ही उपरोक्त शुभ बुद्ध के लक्षणों के बिलकुल विपरीत फल मिलते हैं अगर बुद्ध अशुभ हो १
- जातक चिडचिडा और उदास रहता है
- हरे रंग का कपडा बुधवार को हिजड़े को दान दें
- हरे मूंग रात को भिगोकर सुबह पक्षियों को डालें
- मिटटी की हांड़ी में मशरूम भरकर जल में प्रवाहित करें
- बुधवार को कुत्ते को रोटी दें
- ताम्बे का छल्ला अनामिका में पहने
- हरी सब्जियां ज्यादा खाएं, बहन, भुआ व बेटी को सम्मान दें
thanks for the info about the impact of the venues
ReplyDelete