Wednesday, 31 July 2013

बच्चों के लिए ध्यान देने योग्य बातें



         बच्चे भावी जीवन के कर्णधार होते हैं १ बचपन से ही बच्चों में अच्छे संस्कार के साथ-साथ उनके शारीरिक, मानसिक विकास के लिए सभी अभिभावकों को कुछ विशेष बातों का अवश्य ध्यान रखना चहिये :-
  • बचपन से ही बच्चों को गायत्री मंत्र बुलवाना चाहिए इससे बच्चे का सूर्य मजबूत होता है, उसे आरोग्य बल मिलता है १ बच्चे को पिता का सुख मिलता हैतथा उसकी आत्मा पवित्र होती है बच्चा कभी गलत सांगत में नहीं पड़ेगा न ही पथभ्रष्ट होगा 
  • अगर बच्चा चुपचाप रहे, कोई बात बुरी लगे तो व्यक्त न करके चुपके-चुपके रोये, छोटी-छोटी बात में रोये या गहराइ से ले, उसमें उर्जा की कमी हो तो समझो बच्चा बेहद भावुक है,  और उसका चन्द्रमा कमजोर है  इसके लिये बच्चे को चांदी के गिलास में दूध /पानी पिलायें १ माँ का साथ अधिक से अधिक मिले ऐसे  बच्चे को १ 
  • बच्चे को हरी सब्जियां खिलायें, खली पेट ताम्बे के बर्तन में रखा पानी पिलाये १ बच्चे को अपनी बात खुलकर बताने के लिए प्रोत्साहित करें १ इससे बच्चे का बुध मजबूत होगा १ बच्चे में तर्कशक्ति विकसित होगी बच्चा calculative mind का होगा, बच्चा गणित में पारंगत होगा 
  • बच्चों को अपने बुजुर्गों , गुरुजनों का आदर करना सिखाएं १ गुरु मजबूत होगा और बच्चा उत्तम विद्या तथा शिक्षा प्राप्त करेगा १ प्रभु का आशीर्वाद इसे बच्चों के साथ हमेशा रहता है 
  • बच्चों को कभी-कभी साबूदाना खिलाएं , साफ स्वच्छ कपडे पहनाये, बच्चे को अपनी चीजें सही स्थान पर रखने की आदत डालें १ इससे   शुक्र मजबूत होगा और  बच्चे को जीवन में कभी धन की कमी नहीं रहेगी 
  • ये भी ध्यान रखें की बच्चा घर में इंडोर गेम्स की बजाय  बाहर  खेले १ मंगल मजबूत होगा,  दुर्घटनाओं से बचेगा, हड्डियाँ मजबूत होंगी और  बच्चे में सहनशीलता तथा धैर्य जैसे गुण आयेंगे १ 
  • बच्चे को गरीबों, दींन -दुखियों की सहायता करनी सिखाएं, शनि मजबूत होगा जो बच्चे को अकाल मृत्यु से बच्चे को बचाएगा १ 
  • जीवजंतुओं की देखभाल करने वाले, उन्हें प्यार करने वाले बच्चों को जीवन में कभी भी किसी भयंकर परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता १
  • कई बार बच्चे झूठ बोलने लगते हैं १ ऐसे में ताम्बे का सिक्का मंदिर में रखवाएं बच्चे से १ 
  • अगर बच्चा बहुत शैतान है तो चांदी का कड़ा हाथ में पहनाएं १ 
For more details you may contact me at jyotishsanjeevani@gmail.com 

No comments:

Post a Comment