- जब अचानक धन हानि होने लगे तथा गृह कलेश बढ़ने लगे , घर में सीलन, धूल,गंदगी रहने लगे, पेड़-पौधे सूखने लगें, नौकर घर में न टिकें तो ऐसा घर राहू से ग्रसित होता है १ घर में खुशियाँ नहीं रहती, बीमारियाँ भी परेशान करने लगती हैं १ अगर ऐसा है तो शनिवार को जौ दूध में धोकर पानी में बहाएँ १
- कुछ मकान भूमि दोष से पीड़ित होतें हैं ऐसे में गायत्री महामृतुन्जय का यज्ञ कराएं १
- अष्टमी तिथी को श्रीसूक्त का पाठ करें १
- कभी-कभी निशुल्क दवाएं बाटें १
- जो लोग राहू की दशान्तार्दशा से गुजर रहें हों उन्हें माँ दुर्गा की आराधना करनी चाहिए
- दिन की शुरुआत हमेशा अपने ईष्ट की पूजा से करनी चाहिए १
- मिश्री, काली दाल, चाँदी का टुकड़ा, हल्दी की गांठ की पोटली बनाकर मुख्य दरवाजे पर टाँगें १
- सुबह उठते ही मुख्य दरवाजे पर जल छिड़ककर हल्दी से स्वस्तिक बनायें १
- अपने आचार-विचार शुद्ध रखें, किसी को धोखा न दें, किसी का धन न हड्पें १
- अपने फायदे के लिए किसी और का नुक्सान न करें
- घर की बहन,बुआ, बेटी का दिल न दुखाएं
- जानें-अनजानें हुए पाप का प्रायश्चित करें १
अधिक जानकारी के लिए इस मेल आईडी पर मेल करें --- jyotishsanjeevani@gmail.com
No comments:
Post a Comment