कई बार जाने-अनजाने ऐसी भूल हो जाती है जो घर में रहने वालों के सुख-समृधि में बाधा उत्पन्न करती है और ये छोटी-छोटी गलतियाँ घर की सुख-शांति को भंग करने के साथ-साथ घर की सुख- समृधि को भी रोकती है :-
- मुख्य द्वार के सामने इलेक्ट्रिक खम्बे, टेलीफ़ोन के पोल, वृक्ष इत्यादि नहीं होने चाहिए १ ये परिवार की वृद्धि एवं समृधि को रोकते हैं
- जब दरवाजे खोलते या बंद करते हैं तो आवाज नहीं होनी चाहिए घर में अशुभता आती है
- घर में पानी के नल टपकने नहीं चाहिए १ घर के सामने पत्थर या ईंट का ढेर नहीं होना चाहिए ये बच्चों के लिए हानिकारक है
- अगर आपने कोई भूखंड खरीदा है और उसकी चारदीवारी करवाई है तो उसका गेट दीवार से ऊंचा नहीं होना चाहिए ये गृह्स्वामी की उन्नति में बाधा पैदा करेगा
- घर के दक्षिण- पूर्व में कोई स्थाई गड्ढा या पानी का अंडरग्राउंड टैंक है तो घर के मुखिया को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा
- किसी मंदिर, पेड़, पहाड़ की छाया घर पर नहीं पड़नी चाहिए घर के मुखिया की उन्नति में बाधक होगा साथ ही स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा
- घर की छत का ढलान पूर्व या उत्तर की और होना चाहिए
- कांटेदार पेड़ या कैक्टस घर में न लगायें
- केला, नीम्बू,अनार के पेड़ कभी भी घर के आस-पास न लगायें ये धन तथा बच्चों के लिए ख़तरनाक है
- द्वार पर कोई वेध हो तो संभव हो तो हटा देना चाहिए
- घर को हमेशा साफ रखें १ टॉयलेट बाथरूम अनिवार्य रूप से साफ करने चाहिए
- प्रतिदिन खाना पकाया जाये तो अग्नि देवता को भोग लगाना चाहिए साथ ही गाय, कव्वे , कुत्ते के लिए भी ग्रास निकलना चाहिए
- संध्या दीपक जलाना चाहिए, सुबह शाम घर में पूजा -पाठ अवश्य होना चाहिए
- सूर्य का प्रकाश घर के हर कोने में पहुंचे ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए
- तुलसी हर घर में होनी चाहिए
- घर में बड़े-बुजुर्ग व अथिति का सम्मान अवश्य करना चाहिएअन्यथा घर शापित हो जाता है
No comments:
Post a Comment