Monday, 3 June 2013

शादी में देरी के कारण और उपाय


 १. अगर शादी में राहु के कारण देरी हो रही है तो ''ऊं रां राहवे नमः '' का जप  करें १ 
२ .अगर मंगल के कारण शादी में रूकावट आ रही है तो '' चंडिका स्तोत्र '' का पाठ करें १ 
३ .अगर गुरु देरी का कारण है तो गुरुवार  को व्रत रखें और केले के पेड़ की  पूजा करें १ 
४. शनि के कारण शादी नहीं हो पा रही है तो मगलवार को सुन्दर काण्ड का पाठ करायें १ 
५.  अगर लड़के की शादी में रूकावट आ रही है तो गुरूवार को विष्णु भगवान के मंदिर में सेहरे की कलगी  और बेसन के लड्डू चढ़ाएं १ 
६. अगर लड़की की शादी में रूकावट हो रही है तो शिवजी के मंदिर में माँ गौरी को श्रृंगार की वस्तुएँ अर्पित करें १





If any queries you may go at jyotishsanjeevani@gmail.com.

No comments:

Post a Comment