Wednesday, 5 June 2013

Tips of the day

१. अगर किसीको अपने कुल देवता का ज्ञान न हो तो लक्ष्मी नारायण की पूजा पूरी श्रधा , विश्वास एवं याचकता से  करनी चाहिए, भगवन अवश्य सहायता करेंगे १
२. घर में कोई भी विशेष आयोजन हो तो बच्चों की बुआ और मामा को अवश्य  बुलाना चाहिए तभी आयोजन सफल होगा १
३. बच्चे के जनम नक्षत्र में मंदिर जाकर पूजा जरुर करवानी चाहिए, अरिष्ट से बचाव होगा १
४. विष्णु भगवान (राम, कृष्ण ) से आपने कोई मन्नत मांगी है तो उसे जरुर पूरा करें अन्यथा कई पीढ़ियों तक उसका परिणाम भोगना पड़ता है १
५. कभी भी बच्चे का आधे अक्षर से नाम नहीं रखना चाहिए जैसे स्वाति, स्नेह इत्यादि, अशुभ होता है बच्चा पूरी जिंदगी एक अधूरेपन को महसूस करेगा



for more details you may go at my mail ID at jyotishsanjeevani@gmail.com

No comments:

Post a Comment