मीठी नींद में स्वप्न आना स्वाभाविक सी बात है लेकिन कभी - कभी स्वप्नों का कुछ विशेष अर्थ होता है :-
१. अगर सपने में आप किसी से टकराकर गिर जाते हैं तो किसी बड़ी दुर्घटना से आपका बचाव होगा १
२. किसी की शादी होते हुए सपने में दिखाई दे तो ये परिवार के लिए शुभ नहीं होता १
३. अगर छोटे -छोटे बच्चे सपने में नंगे दिखाई दे तो संतान के लिए कष्टकारी होता है १
४. सपने में मृतात्माओं को देखना शुभ नहीं है, उनके निमित्त कुछ वस्त्र ,भोजन मंदिर में दान करें १
५. सपने में बिल्ली देखना भी अच्छा नहीं है कुछ परेशानी आने वाली है १
६. हाथी सूंड उठाकर सामने से आता हुआ दिखाई दे तो ये शुभ स्थिति है, पदोन्नति होगी १
७. हाथी परिवार सहित (हथिनी , बच्चे ) पानी में नहाता हुआ दिखाई दे तो बहुत शुभ होता है १ हर तरफ से खुशियाँ ,शुभ समाचार मिलते हैं १
८. सपने में किसी पहाड़ पर चढ़ाई करते हुए देखें तो भी पदोन्नति होती है १
कई बार बुरा सपना दिखाई देता है और मन बहुत घबरा जाता है इसके लिए तुलसी के पोधे के पास बैठकर पूरा सपना सुना दो माँ तुलसी को १ सपने का बुरा प्रभाव दूर हो जाएगा १ इसके साथ ही "ॐ नमः शिवाय " का जप करें १
No comments:
Post a Comment