Thursday, 20 June 2013

अपना घर/जमीन के योग

            आधुनिक समय में संयुक्त  परिवार की बजाय एकल परिवार का चलन बहुत बढ़ गया है १ हर व्यक्ति अपना एक अलग अशियाना बनाना चाहता है १ कुछ  ऐसे योग होते हैं कुंडली में जो हमें आसानी से अपने घर का सुख दिलाते हैं:- 

  • अगर लग्नेश स्वगृही हो, उच्च का हो और लग्नेश की दशा चल रही हो तो उस समय घर या जमीन खरीदने के योग बनते हैं १ 
  • चतुर्थेश की दशा हो और जन्म कुंडली में चतुर्थेश सप्तम भाव में स्थित हो तो जमीन खरीदने के योग बने हैं १ 
  • यदि चतुर्थेश नवम भाव में स्थित हो तो भी अपने घर के योग बनते हैं १ 
  • चतुर्थ भाव में यदि शनि हो तो पुराने घर के योग होते हैं १ 
  • चतुर्थ भाव में मंगल स्थित हो तो घर बनाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है 
  • भाग्येश व दशमेश चतुर्थ भाव में हों तो उत्तम मकान के योग बनते हैं १ 
  • लग्नेश व एकादशेश की युति चतुर्थ भाव में हो तो एक से अधिक मकान होते हैं जातक के पास १ 
  • चतुर्थ भाव में सिंह राशी का सूर्य हो तो भी मकान  अपना मकान बनाने /खरीदने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है १ 
         इसके आलावा भी बहुत से योग होते हैं जिनका विस्तार से विवरण देना यहाँ संभव  नहीं है १  उपर्युक्त दुर्योगों से बचने के लिए मंगलवार और रविवार को सांड को गुड  खिलाना चाहिए १ 
 
उपयुक्त परामर्श के लिए संपर्क करें :- jyotishsanjeevani@gmail.com

No comments:

Post a Comment