अगर कुंडली में गुरु व शुक्र ख़राब हो तो निम्न उपाय करें :-
- शास्त्रानुसार कुंडली में शुक्र ख़राब हो तो तुमने किसी स्त्री के साथ धोखा किया होता है अतः इस जन्म में स्त्रियों का आदर करें १ अगर इस जन्म में किसी को कष्ट या हानि पहुंचाई है तो उस स्त्री से क्षमा मांग लें शुक्र का शुभ परिणाम मिलने लगेगा १ शुक्र ख़राब हो तो पत्नी का सुख नहीं मिलता, एशो आराम के साधन नहीं जुटते १ वहां सुख नहीं मिलता १
- सौ गायों को हरा चारा एक साथ खिलाएं शुक्र मजबूत होगा १
- साफ स्वच्छ वस्त्र पहने शुक्र की शुभता के लिए
- कुंडली में गुरु खराब हो तो किसी एक बच्चे की शिक्षा की जिम्मेदारी लें १ अगर पुरुष है तो लड़की की और यदि स्त्री है तो लड़के की १ प्रभु का आशीर्वाद मिलेगा तथा आने वाली पीढ़ी में कोई भी शिक्षा विहीन नहीं रहेगा १
- किसी मंदिर के निर्माण कार्य में सहयोग करें १ घर में सुख समृधि बनी रहेगी और दैवी कृपा मिलेगी १ गुरु बलिष्ट होगा १
- विद्वानों का आदर करें १ कभी-कभी उपहार दें १ गुरु मजबूत होगा १
- किसी की आलोचना, ईर्ष्या , निरर्थक प्रतिस्पर्धा से राहू केतु बलवान हो जातें हैं और हमें गुरु शुक्र ग्रह का शुभ परिणाम नहीं मिल पाता १
- उपरोक्त व्यवहार से शनि भी कुपित हो जाता है इसलिए अपने आचरण को बदलें, सकारात्मक सोच रखें, गरीबों की सहायता करें तथा हर किसी में ईश्वर को देखें १ प्रभु का आशीर्वाद मिलेगा १ विद्या बुधि और ज्ञान की वृद्धि होगी १
No comments:
Post a Comment